प्रधानमंत्री मोदी ने सुंदरलाल पटवा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

prime-minister-modi_large_0916_153

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रहे पटवा दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा को सींचने और संवारने में अहम भूमिका निभाने वाले सुंदरलाल पटवा जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरा नमन। उन्होंने अपना समस्त जीवन देश और समाज की निःस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने प्रदेश के विकास को एक नयी दिशा देने का काम किया। संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।’’