प्रधानमंत्री मोदी ने भाई दूज पर देशवासियों को दी बधाई

indianews-1730611190

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व ‘भाई दूज’ पर बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।’’

भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन के पर्व ‘भाई दूज’ को बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है।