प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई दी

2024_11image_18_42_1026216078

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को बधाई देते हुये नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 49 वर्षीय आदिवासी नेता सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हेमंत सोरेन को बधाई। उनके आगे के कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं।’’

झामुमो नेता रिकॉर्ड चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। हाल में हुए विधानसभा चुनावों में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल कर अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिलीं।