प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील

prime-minister-modi_large_0926_153

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने झारखंड के मतदाताओं से भी इसी तरह की अपील की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया।

पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए मतदान हो रहा है।