पूर्व सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की, हमने लोगों का विश्वास हासिल किया : मोदी

pm-modi-in-bodoland-mahotsav-1731684465708-16_9

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहले सरकारें वोट बैंक की राजनीति के अनुरूप नीतियां बनाती थीं जबकि मौजूदा सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सरकार में लोगों का विश्वास बहाल हो।

प्रधानमंत्री ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’’ प्रगति के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों में हर चुनाव के बाद सरकारें बदल जाती हैं, भारत में लोगों ने तीसरी बार हमारी सरकार चुनी है। पहले सरकारें चुनाव जीतने के लिए चलायी जाती थीं और नीतियां वोट बैंक की राजनीति के अनुरूप बनाई जाती थीं लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि सरकार में लोगों का विश्वास बहाल हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय समाज अब अभूतपूर्व आकांक्षाओं से भरा है और हमने इन आकांक्षाओं को अपनी नीतियों का आधार बनाया है। हमारी सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए प्रगति के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में देश में हुए परिवर्तनों ने नागरिकों के बीच जोखिम लेने की संस्कृति को फिर से जागृत किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद 70 साल में जितने गैस कनेक्शन दिए गए उससे ज्यादा हमने पिछले 10 साल में दिए हैं। हमारी सरकार का दृष्टिकोण लोगों के लिए अधिक खर्च करना है, लोगों के लिए अधिक बचत करना है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का दृष्टिकोण लोगों के लिए अधिक खर्च करना, लोगों के लिए अधिक बचत करना है।’’

मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है और आतंकवादी ही अपने घरों में असुरक्षित महसूस करते हैं।