जडेजा के तीन विकेट से न्यूजीलैंड पर बना दबाव

FotoJet-2024-11-01T151512.829-1

मुंबई, एक नवंबर ( भाषा ) रविंद्र जडेजा के तीन विकेट की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन चाय तक न्यूजीलैंड के छह विकेट 192 रन पर निकाल दिये ।

जडेजा ने विल यंग (71) और डेरिल मिचेल (नाबाद 53) के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी तोड़ी । उन्होंने टॉम ब्लंडेल (0) और ग्लेन फिलिप्स (17) को भी आउट किया ।

चाय के समय मिचेल 96 गेंद में तीन चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे । वहीं ईश सोढी ने एक रन बनाया है ।

भारत के लिये सुबह के सत्र में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाये । लेकिन लंच के बाद न्यूजीलैंड ने मजबूती से वापसी की । यंग और मिचेल ने स्पिनरों को सहजता से खेला और लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाये ।

यंग ने सुंदर को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । तेज गर्मी और उमस के बीच यंग की एकाग्रता टूटी और जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया । उन्होंने ब्लंडेल को खाता भी नहीं खोलने दिया । इसके बाद फिलिप्स भी नहीं टिक सके ।

तीन विकेट लेने के साथ ही जडेजा भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए । उन्होंने तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ा जिनके 312 विकेट हैं ।

इससे पहले सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई ।

सुंदर ने टॉम लैथम (28) और रचिन रविंद्र (पांच ) के विकेट चटकाये । पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया ।

उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूत किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी । रविंद्र भी बीसवें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए ।

इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया । कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके । आकाश ने चौथे ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया ।

श्रृंखला पहले ही 2 . 0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था ।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है जिन्होंने बीमार जसप्रीत बुमराह की जगह ली ।

कीवी टीम ने बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर की जगह ईश सोढी और टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को शामिल किया है । सेंटनेर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लिये थे जो भुजाओं में खिंचाव के कारण बाहर हैं ।