रियाद में प्रणवी संयुक्त 18वें स्थान पर पहुंची

112917859

रियाद, दो नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह अरामको टीम सीरीज में संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर पहुंच गई।

प्रणवी ने दो बोगी के मुकाबले पांच बर्डी लगाईं। उन्होंने 10वें होल से शुरुआत की तथा 15वें और 18वें होल के बीच चार होल में तीन बर्डी लगाईं।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर ने पहले दौर में इवन पार का स्कोर बनाने के बाद दूसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला। वह संयुक्त रूप से 58वें स्थान पर हैं। उन्होंने दो बोगी के मुकाबले तीन बर्डी लगाईं।

स्लोवेनिया की पिया बबनिक 14-अंडर के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।