हवा की कम गति के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा: पर्यावरण मंत्री

04_11_2024-gopal_rai_2_23825892

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

सोमवार की सुबह दिल्ली में धुंध की मोटी चादर छाई रही जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी के उच्च स्तर पर बनी रही।

राय ने कहा, ‘‘मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ ही शहर में हवा का दबाव कम है, जिसके कारण प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। सरकार इस पर सक्रियता से काम कर रही है।’’

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 रहा।

आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से 11 ने ‘गंभीर’ प्रदूषण स्तर दर्ज किया जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे।

पर्यावरण मंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा के उपयोग के संबंध में एक बैठक बुलाएगी।

राय ने इस मामले पर 23 अक्टूबर को केंद्र को पत्र लिखा था और कहा था कि यदि बैठक नहीं बुलाई गई तो वह दोबारा संपर्क करेंगे।