एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान से कारतूस मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

prj_1730538262021124

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दुबई से 27 अक्टूबर को यहां पहुंची ‘एयर इंडिया’ की उड़ान की एक ‘पॉकेट सीट’ (सीट के पीछे सामान रखने के लिए बनायी गयी बैगनुमा जगह) में एक कारतूस मिलने के बाद पुलिस इस संबंध में सुरक्षा उल्लंघन की जांच कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार ‘एयर इंडिया’ के कर्मी को 27 अक्टूबर को उड़ान की नियमित सफाई के दौरान यह कारतूस मिला।

उन्होंने कहा कि इसके बाद सशस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

एक बयान में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ 27 अक्टूबर को हमारी उड़ान एआई916 के दुबई से यहां पहुंचने तथा सभी यात्रियों के सुरक्षित ढंग से उतर जाने के बाद विमान की एक सीट के पॉकेट में एक कारतूस मिली।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘ एयर इंडिया ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवाई अड्डा पुलिस में तत्काल शिकायत दर्ज करायी।’’