पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं: केजरीवाल

66ebf8188fd25-arvind-kejriwal-172812312-16x9

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व शुक्रवार को कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं।

केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में उनसे (कार्यकर्ताओं) अगले दो-तीन महीने चुनावों के लिए देने का आग्रह किया और कहा कि आप ‘देश के लिए एकमात्र उम्मीद’ है।

उन्होंने कहा, “आप हमारे देश के लिए एकमात्र उम्मीद है। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अगले दो-तीन महीने तक सब काम छोड़कर चुनाव के काम में लग जाएं।”

आप प्रमुख ने कहा कि पार्टी के खिलाफ जो ताकतें हैं वे विधानसभा चुनावों में हमें हराने के लिए कुछ भी करेंगी, लेकिन हम ऐसी ताकतों को जीतने नहीं देंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आप भारतीय राजनीति में एक ताजी हवा का झोंका है जो स्वास्थ्य और शिक्षा, सड़क आदि के बारे में बात करती है।