सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरूआत, भारत के पास 130 रन की बढत

4c1fc-17323458113525-1920

पर्थ, 23 नवंबर (भाषा )कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चाय तक भारत को 130 रन की कुल बढत दिला दी ।

राहुल 70 गेंद में 34 और जायसवाल 88 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 84 रन जोड़ लिये हैं ।

पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने पैट कमिंस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला जबकि जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाकर आत्मविश्वास में इजाफा किया ।

पारी की शुरूआत में रक्षात्मक खेलते हुए जायसवाल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया । बेखौफ खेलते हुए स्टार्क को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया ।

इससे पहले बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट कर दिया ।

आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया । आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क ( 113 गेंद में 26 रन ) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन ) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की । इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढत ले सकी ।

भारत के लिये शुरूआत अच्छी रही जब बुमराह ने दूसरे ही ओवर में एलेक्स कारी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया । बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये ।

दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरूआत हर्षित ने की जिन्होंने 15 . 2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये । हर्षित ने कई शॉर्ट गेंदें फेंकी और एक पर नाथन लियोन ने गली में केएल राहुल को कैच दे दिया ।

उस समय आस्ट्रेलियाई टीम भारत के पहली पारी के स्कोर 150 रन से 71 रन पीछे थी । केकेआर के अपने साथी खिलाड़ी स्टार्क के खिलाफ हालांकि शॉर्ट गेंदों की उनकी रणनीति काम नहीं आई । स्टार्क ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और कुछ हवाई शॉट भी खेले ।

हर्षित ने अपने दूसरे स्पैल में स्टार्क को पंत के हाथों लपकवाया ।