एनटीपीसी और ओएनजीसी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए मिलाया हाथ

ONGC--NTPC-Green-tie-up-for-domestic-and-internati_1695823938884

नयी दिल्ली,  बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी और तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने के लिए हाथ मिलाया है।

एनटीपीसी ने बयान में कहा, दोनों कंपनियां अपनी-अपनी अनुषंगी कंपनियों के जरिये एक संयुक्त उद्यम बनाएंगी।

बयान में कहा गया,‘‘ एनटीपीसी तथा ओएनजीसी ने नवीकरणीय व नवीन ऊर्जा क्षेत्र में अपनी रुचि को और बढ़ावा देने के लिए अपनी हरित ऊर्जा अनुषंगी कंपनियों (एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड) के जरिये एक संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए सहयोग किया है।’’

इसमें कहा गया, एनजीईएल ने ओजीएल के साथ 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को एक आवेदन भी प्रस्तुत किया है।

यह संयुक्त उद्यम विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) और नई ऊर्जा अवसरों पर आधारितह होगा जिसमें सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण, ई-परिवहन, कार्बन क्रेडिट और हरित क्रेडिट शामिल हैं। अक्षय ऊर्जा परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के अवसरों की तलाश करेगा। तमिलनाडु तथा गुजरात में आगामी अपतटीय पवन निविदाओं में भागीदारी पर भी विचार करेगा।