उत्तर कोरिया और रूस आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत

asfdcxzaSDFVCX

सियोल, 21 नवंबर (एपी) इस सप्ताह उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में उच्च स्तरीय वार्ता के बाद उत्तर कोरिया और रूस आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक नए समझौते पर पहुंच गए हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में इस संबंध में प्रसारित खबर से बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बुधवार को उत्तर कोरिया के वरिष्ठ व्यापार अधिकारियों और रूस के प्राकृतिक संसाधन एवं पारिस्थितिकी मंत्री एलेक्जेंडर कोजलोव के नेतृत्व वाले रूसी प्रतिनिधिमंडल के बीच हस्ताक्षरित समझौते के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने मंगलवार को कहा कि वार्ता के पहले दौर के बाद अधिकारियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देशों के बीच ‘चार्टर’ उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

केसीएनए ने बताया कि रविवार को उत्तर कोरिया पहुंचे कोजलोव ने बुधवार को स्वदेश लौटने से पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और उनके शीर्ष आर्थिक अधिकारी प्रधानमंत्री किम टोक हुन से मुलाकात की।

‘तास’ के अनुसार, कोजलोव की यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के ‘सेंट्रल जू’ को शेर, भालू और पक्षियों की कई प्रजातियों सहित 70 से अधिक जानवर उपहार में दिए जो दोनों देशों के बढ़ते संबंधों का एक और उदाहरण है।