हिन्दी टेलीविजन एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने 2017 में वेब सीरीज ‘द टैस्ट केस’ से अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद 2018 में वह एक शोर्ट फिल्म, ‘हू सेड बॉयज़ कांट वियर मेकअप’ में नजर आईं। इसमें निभाए गए किरदार के लिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं ।
11 दिसंबर, 1994 को पैदा हुई निमृत कौर अहलूवालिया ने 2018 में ‘फेमिना मिस मणिपुर’ का खिताब जीता। उसके बाद जब उन्होंने ’फेमिना मिस इंडिया 2018’ में पार्टिसिपेट किया, तब बदकिस्मती से उस क्राउन को हासिल करने से चूक गईं।
लेकिन उस कॉंटेस्ट में भी वह शीर्ष 12 में से एक थीं। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। वह बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘मस्तानी’ (2018) में दिखाई दीं जिसने यू टयूब पर 100 मिलियन से अधिक बार देखे जाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।
इसके बाद निमृत अब तक ’सीरियस’ (2019) ‘जिहाल-ए-मिस्किन’ (2023) ‘सोनिये’ (2023) और ‘जाने जां’ (2023) जैसे म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। उनके ये म्यूजिक वीडियो काफी अधिक पसंद किए गए, इनसे निमृत को काफी पॉपुलेरिटी मिली ।
पॉपुलर डेली सोप ‘छोटी सरदारनी’ (2019-2020) से निमृत कौर अहलूवालिया ने टीवी एक्ट्रेस के रूप में करियर की शुरूआत की। इस टीवी शो में उन्होंने मेहर कौर ढिल्लों और सहर कौर गिल की दोहरी भूमिका निभाई । यह शो, उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
निमृत अहलूवालिया ने कलर्स टीवी पर प्रसारित सलमान खान व्दारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (2022-2023) में भाग लिया। वह अंतिम सप्ताह तक इसमें टिकी रहने के बाद बिग बॉस के घर से बाहर हुईं।
इस शो में निम्रत ने जिस तरह से डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात करते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किए, उसकी बदौलत उन्हें ऑडियंस की काफी सहानुभूति मिली थी। डिप्रेशन और एंग्जाइटी के बारे में उनका नजरिया लोगों को खूब पसंद आया था।
इस रियलिटी शो में उन्हें 6 वां स्थान मिला। शो के खत्म होने तक वह घर घर में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी थीं।
इसके बाद निम्रत कौर आहलूवालिया, ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’ (2020) ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (2021) ‘इश्क में करजांवा 2’ (2021) ‘उड़ारियां’ (2021) ‘द बिग पिक्चर’ (2021) ‘द इंडियन गेम शो’ (2022) ‘खतरा खतरा खतरा’ (2022) जैसे टीवी शोज में नजर आईं।
छोटे पर्दे की महारानी एकता कपूर ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (2022-2023) के दौरान, शो के सेट पर पंहुचकर निमृत को बाकायदा 2020 की अपनी हिट फिल्म ‘एलएसडी’ के सीक्वल ‘एलएसडी 2’ के लिए बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया था। इस तरह यह निमृत के करियर की बॉलीवुड डैब्यू फिल्म होने वाली थी।
लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही पता नहीं क्यों निमृत ने फिल्म से अपना हाथ खींच लिया। रिपोर्टस के अनुसार फिल्म में जरूरत से ज्यादा इंटीमेट सीन्स होने की वजह से निमृत कंफर्टेबल नहीं थी और उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा लेकिन वह अब फिल्मों में काम करने को लेकर काफी सीरियस हैं।
इन दिनों निम्रत रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14’ (2024) में नजर आ रही हैं। इस शो के लिए निम्रत ने काफी मेहनत की है।
निमृत कौर का नाम अक्सर उनके कोस्टार माहिर पांधी के साथ जुड़ता रहा है। खुद निमृत भी कई अवसरों पर जाहिर कर चुकी हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं। उनका कहना है कि ’बतौर एक्टर हमारी जिंदगी में सब कुछ छुप नहीं सकता लेकिन हम कुछ चीजों को प्राइवेट रखना पसंद करते र्हैं और हमारे पास यह अधिकार होना ही चाहिए लेकिन बदकिस्मती से ऐसा होता नहीं है ।