न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया, श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा

svsv

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 25 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

इस तरह से न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई।

भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।