‘बिग बॉस 18’ की सबसे पॉपुलर एक्‍ट्रेस, नायरा बनर्जी

To6cqGxzEQ6eATJ9TGaI
‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, सलमान खान के सबसे विवादित टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर के साथ इस सीजन में 400 जोड़ी कपड़े लेकर घर के अंदर पंहुची।  
टीवी के बेहद पॉपुलर फेस के रूप में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का असली नाम मधुरिमा बनर्जी है। तेलुगू फिल्मों से करियर की शुरूआत करते वक्‍त उन्होंने यह नाम एडॉप्‍ट किया था।
तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुकी नायरा बनर्जी को क्लासिकल म्यूजिक और गजल गायकी में भी जबर्दस्‍त हुनर प्राप्त है।  
साउथ की फिल्‍मों के अतिरिक्‍त नायरा हिंदी फिल्म ‘काल धमाल मालामाल’ में भी नजर आ चुकी हैं। नायरा जब बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, तब उन्होंने टीवी की तरफ रूख करते हुए, ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शोज करते हुए खूब फेम हासिल किया।
 ‘बिग बॉस 18’ की तरह नायरा बनर्जी इस साल रोहित शैट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही है। रोहित शेट्टी की इस शो में काम करते हुए एक बहादुर और निडर लड़की के रूप में उनकी पहचान स्‍थापित हो चुकी है।
इस तरह की अटकलें हैं कि नायरा ने अपने कथित ब्वॉयफ्रैंड निशांत मलखानी के साथ चोरी-छिपे शादी कर ली है लेकिन इस तरह की अटकलों को एक सिरे से खारिज करते हुए नायरा इन खबरों  को महज अफवाह बताते हुए कहती हैं कि फिलहाल वह सिंगल हैं और शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं ।
नायरा अच्‍छी तरह जानती हैं कि एक एक्‍ट्रेस के लिए ग्लैमरस फिगर बेहद मायने रखता है। इसलिए वह अपने आपको ग्लैमरस बनाए रखने और एकदम फिट रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करती है।
नायरा का कहना है कि एक्‍ट्रेस के लिए सिर्फ बाहरी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उसका समूचा प्रदर्शन मायने रखता है और वह अपने समूचे प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिशों में जुटी हैं।  
निया शर्मा के हाथ से निकला टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ ?
सलमान खान के सबसे विवादित टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर होने के पहले तक चर्चा थी कि एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी के इस पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बनीं। इससे उनके फैंस को काफी निराशा हुई है लेकिन यदि खबरों की मानें तो वह बतौर गेस्ट शो में एंट्री ले सकती हैं।
34 साल की बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस निया शर्मा ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2010 में स्टार प्लस के टीवी शो ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ से किया था। टीवी इंडस्ट्री में वह करियर के 14 साल पूरे कर चुकी हैं।
‘नागिन 4’, ‘जमाई राजा’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे टीवी शोज करने के बाद उन्हें जबर्दस्‍त पहचान मिली। जियो सिनेमाज और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में चुड़ैल का किरदार निया के करियर के लिए बेहद निर्णायक साबित हुआ। 27 मई 2024 को टेलीकास्ट हुए ‘सुहागन चुड़ैल’ के पहले एपिसोड ने ही उन्हें पॉपुलर कर दिया।  
आज निया शर्मा टीवी इंडस्‍ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। निया ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है और आज वे टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं।
‘जमाई राजा’ में अपने पॉपुलर किरदार के लिए पहचानी जाने वाली निया शर्मा को ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ के खत्म होने के बाद काम ढूंढने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।  
निया शर्मा अब तक इंडस्ट्री के कई फेमस एक्टर्स के साथ कई शोज कर चुकी हैं। ‘सुहागन चुडैल’ के साथ एक्ट्रेस निया शर्मा आज इस कदर पॉपुलर हैं कि न्‍यू ऐज की फीमेल ऑडियंस में निया के फैशन और अदाओं को अडॉप्‍ट करने की होड़ सी लगी हुई है।    
इसमें कोई शक नहीं कि निया शर्मा ने अपनी दमदार एक्टिंग, वर्सेटाइल परफॉर्मेंस और फैशन स्टेटमेंट से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। उन्‍होंने अपने बोल्ड अंदाज और शानदार डांस से आडियंस को दीवाना बनाया हैं। वह अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दिल फरेब अदाओं से  लोगों का कत्ल करने में माहिर है।  आज वह इतनी फेमस हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है ।  
3 साल पहले मुबई के पॉश इलाके में अपना खुद का घर खरीदने के बाद हाल ही में निया शर्मा ने एक लग्जरी कार खरीदी है।