नगालैंड: मुख्यमंत्री ने कई आर्थिक सशक्तीकरण योजनाएं शुरू की

Nagaland-CM-Neiphiu-Rio

कोहिमा, 27 नवंबर (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बुधवार को राज्य के पर्यटन, परिवहन, कृषि और उद्यमशीलता क्षेत्रों में सुधार के लिए कई आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने उरा कैब्स नाम के एक घरेलू टैक्सी मंच की भी शुरुआत की जिसे पर्यटकों के लिए सहज यात्रा अनुभव और स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों के लिए स्थिर आय के अवसर प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

रियो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आर्थिक सशक्तीकरण पहलों की शुरुआत की। उराकैब, नगालैंड टूरिज्म कनेक्ट (हॉर्नबिल संस्करण) और डिजिटल सूअर बीमा की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। ये पहल स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”

मुख्यमंत्री के सलाहकार और निवेश एवं विकास प्राधिकरण नगालैंड (आईडीएएन) के अध्यक्ष अबू मेथा ने राज्य में विकास संबंधी कमियों को दूर करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के जारी प्रयासों को रेखांकित किया।

उन्होंने उन क्षेत्रों की पहचान करने में अनुसंधान और विश्लेषण के महत्व पर जोर दिया, जहां आईडीएएन योगदान दे सकता है, जिनमें थोक परियोजनाएं, क्षमता निर्माण, परिवहन, पर्यटन, कोयला भंडारण और कोडिमा व दीमापुर जैसे स्थानों में नवाचार केंद्र स्थापित करना शामिल है।