नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा की शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान! झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। मेरी सभी मतदाता भाई – बहनों विशेषकर पहली बार वोट दे रहे युवा साथियों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”
उन्होंने कहा, “आपका अमूल्य वोट सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र तथा विकसित झारखंड के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है।”