महिंद्रा एंड महिंद्रा दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड के विकास पर 4,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी

mahindra-upcoming-electric-suv-launch-101297527

चेन्नई, 27 नवंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड के लिए उत्पादन क्षमता के सृजन सहित समग्र विकास पर 4,500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

कंपनी अपने चाकन स्थित संयंत्र में बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सालाना 90,000 इकाई करना चाहती है। इन दो मॉडल को उसने मंगलवार को पेश किया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के कार्यकारी निदेशक और वाहन तथा कृषि क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश जेजुरिकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने दोनों मॉडल के लिए 4,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह निवेश इलेक्ट्रिक वाहनों के समग्र विकास में किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि चाकन (पुणे) में उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 1.2 लाख इकाई प्रति वर्ष किया जा सकता है।

यह 4,500 करोड़ रुपये का निवेश उस 16,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का हिस्सा है, जिसे कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-27 के बीच इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में खर्च करने की घोषणा की है।

मुंबई स्थित मोटर वाहन विनिर्माता ने मंगलवार को यहां दो मॉडल बीई 6ई और एक्सईवी 9ई पेश किए, जिनकी आपूर्ति अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।