एलएंडटी 1,407 करोड़ रुपये में ई2ई नेटवर्क्स में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

0

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) क्लाउड सेवा कंपनी ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

इस कदम से क्लाउड तथा कृत्रिम मेधा सेवाओं में एलएंडटी की पहुंच बढ़ेगी, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रमुख विकास क्षेत्र हैं।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया, ‘‘ कंपनी ने ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है।’’

कंपनी की सूचना के अनुसार, एलएंडटी तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा वह द्वितीयक अधिग्रहण के माध्यम से अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ई2ई नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।

एलएंडटी ई2ई नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगी।

एलएंडटी डेटा सेंटर एवं क्लाउड बिजनेस की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सीमा अंबष्ठ ने कहा, ‘‘ ई2ई नेटवर्क्स के साथ सहयोग करने से हम अपने ग्राहकों को निर्बाध, ‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं को मिलाकर हम भारत में व्यवसायों के लिए तैयार किया गया एक क्लाउड परिवेश प्रदान कर रहे हैं जो विकास को बढ़ावा देना, लागतों को अनुकूलित करना और एआई व डिजिटल बदलाव की पूरी क्षमता का दोहन करना चाहते हैं।’’

ई2ई नेटवर्क्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तरुण दुआ ने कहा, ‘‘ ई2ई नेटवर्क्स और लार्सन एंड टुब्रो के बीच रणनीतिक सहयोग भारत में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘हाइपरस्केलर’ क्लाउड मंच को अपनाने के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में अगला कदम है।’’

दिल्ली स्थित ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *