बरनाला में भी कमल खिलेगा: भाजपा नेता केवल ढिल्लों

keval2

बरनाला,  बरनाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन विकास का पर्याय है और लोग इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं।

ढिल्लों ने विश्वास जताया कि वे उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे।

पूर्व विधायक ढिल्लों ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और आम आदमी पार्टी (आप) तथा कांग्रेस एक-दूसरे से मिली हुई हैं।

बरनाला विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक गुरमीत सिंह हेयर के संगरूर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है।

हेयर ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बरनाला सीट पर जीत हासिल की थी।

बरनाला सीट पर ढिल्लों का मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप सिंह काका ढिल्लों, ‘आप’ के हरिंदर सिंह धालीवाल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गोविंद सिंह मान और ‘आप’ के बागी व निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह बठ से है।

ढिल्लों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “रेलवे अंडरब्रिज और सड़कों का जाल बिछाया गया। हमने गांवों में कई विकास परियोजनाएं शुरू कीं।”

भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ ‘आप’ ने राज्य में अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

उन्होंने कहा कि लोग पहले से ही आप सरकार के खिलाफ हैं और वे यह भी जानते हैं कि कांग्रेस तथा आप एक दूसरे से मिले हुए हैं।

ढिल्लों ने कहा कि लोग जानते हैं कि जहां भी भाजपा सत्ता में आती है, चाहे वह हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश, वहां विकास होता है।

उन्होंने कहा, “इस बार लोगों ने उपचुनाव में भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है। 23 नवंबर को बरनाला में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा।”

प्रदेश की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।