आइए, मिलकर बेहतर भविष्य बनाएं: प्रियंका ने वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए कहा

love-peace-brotherhood-dont-suit-bjp-because-priyanka-gandhi-vadra-in-wayanad_864f3f330f451ac6d3a3d26641210a78

नयी दिल्ली,  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को वायनाड के मतदाताओं से मतदान करने और मिलकर बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान किया।

वह वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।

वायनाड में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

प्रियंका ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, कृपया आज मतदान कीजिए। आज आपका दिन है। ऐसा दिन जब आप अपनी पसंद से किसी को चुनते हैं और संविधान द्वारा दिए गए सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करते हैं। आइए, मिलकर बेहतर भविष्य बनाएं।’’

प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था।