इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी से निकल रहा लावा

0

मौमेरे (इंडोनेशिया), नौ नवंबर (एपी) इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में कुछ दिन पहले हुए विस्फोट के बाद शनिवार को भी उसमें से लावा धधक रहा है।

माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में चार नवंबर को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत के फ्लोरेस द्वीप पर सोमवार को हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से इसकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। बृहस्पतिवार को फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद बढ़ते खतरे के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को सतर्क कर दिया।

‘सेंटर फॉर वॉलकेनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन’ के प्रमुख हादी विजया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ज्वालामुखी में से शुक्रवार को 10 किलोमीटर (6.2 मील) ऊंचा लावा निकला।

विजया ने बताया कि ज्वालामुखी से शुक्रवार को निकले पदार्थ क्रेटर से 8 किलोमीटर (5 मील) दूर तक उछले। इनमें सुलगते हुए पत्थर, लावा, तथा छोटी-छोटी गर्म बजरी और राख शामिल थी।

देश में ज्वालामुखी गतिविधियों पर नजर रखने वाली एजेंसी ने बताया कि नवीनतम ज्वालामुखी विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *