फिल्‍मों के लिए ट्राई कर रही हैं कृष्णा मुखर्जी

0
टीवी की फेमस एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को मोस्ट पॉपुलर  डेली सोप ‘ये है मोहब्बतें’ (2016-2019) से पहचान मिली थी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा के अपने करियर में, कृष्‍णा ने ‘नागिन 3’ (2019) ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’(2021), ‘शुभ शगुन’ (2022) और अन्य फेमस सीरियल्स में काम किया है।  

दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो ‘शुभ शगुन’ (2022) करना कृष्‍णा अपनी लाइफ का सबसे खराब फैसला मानती हैं।  उनका कहना है कि प्रोडक्शन हाउस के कई चक्‍कर काटने के बाद भी मेकर ने 5 महीने तक उनकी एक बड़ी रकम का भुगतान नहीं किया। उनकी नियत खराब थी।  

12 अगस्त 1992 को पंजाब के लुधियाना में पैदा हुई टीवी एक्‍ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 2014 में ‘झल्ली अंजलि’ (2014) में शीना का किरदार निभाते हुए अभिनय करियर की शुरुआत की।

उसके बाद कृष्‍णा मुखर्जी को ‘ये है मोहब्बतें’ (2016-2019) में आलिया राघव भल्ला, ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’(2021) प्रिया रेहान सिंघानिया और ‘शुभ शगुन’ (2022) में शगुन शिंदे जायसवाल की भूमिका में काफी लोकप्रियता मिली।    

इसके बाद वह ‘ये है आशिकी’ (2015) में रेयांश भाटिया के साथ संजना के रूप में और ‘ट्विस्ट वाला लव’ (2015) में अर्शिया के रूप में दिखाई दीं।  

इसके बाद कृष्‍णा मुखर्जी एम टीवी ‘बिग एफ’ (2015) ‘सावधान इंडिया’ (2015) और  ‘सीआईडी’ (2015) के कुछ एपासोड्स में   नजर आईं।

कृष्‍णा मुखर्जी 2016 में एकता कपूर के ‘ये है मोहब्बतें’ (2016-2019) में अभिषेक वर्मा और अभिषेक मलिक के साथ आलिया के के किरदार में नजर आईं। उनका यह किरदार बेहद कामयाब रहा।  

इसके साथ ही कृष्‍णा ने एकता कपूर के एक अन्य प्रोडक्शन, ‘नागिन 3’ (2019) में तामसी का नेगेटिव किरदार निभाया। वह इस टीवी शो के अंतिम कुछ एपिसोड में नजर आई थीं।  

‘ये है मोहब्बतें’ (2016-2019) के समापन के बाद, कृष्‍णा मुखर्जी ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया।  उसके लगभग दो साल बाद वह  ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’ (2021), में हर्ष राजपूत के साथ प्रिया रहेजा सिंघानिया के किरदार में नजर आईं।

2019 में कृष्‍णा ने गुरू रंधावा के साथ म्‍यूजिक वीडियो  ब्‍लेक और 2020 में प्रभा गिल के साथ एक वारी किए।

कृष्‍णा ने दंगल की ‘शुभ शगुन’ (2022) में शहजादा धामी के साथ भी काम किया। हसरतें (2022) में उनके व्‍दारा निभाया गया ज्‍योति का किरदार हर किसी को खूब पसंद आया।

कृष्‍णा मुखर्जी, ने छोटे पर्दे से  एक बार फिर ब्रेक लिया है। और अब वह फिल्‍मों में काम करना चाहती हैं। कृष्‍णा का कहना है कि छोटे पर्दे पर काफी काम कर लिया अब वह फिल्‍मों के लिए ट्राई कर रही हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *