किरण जॉर्ज का कोरिया मास्टर्स में विजय अभियान सेमीफाइनल में थमा

ANI-20241108103107

इक्सान सिटी (कोरिया), नौ नवंबर (भाषा) भारतीय शटलर किरण जॉर्ज का कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजय अभियान शनिवार को यहां पुरुष एकल के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से हार के साथ समाप्त हो गया।

विश्व में 41वें नंबर के 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी जॉर्ज इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी वितिदसार्न से 12-21, 20-22 से हार गए।

प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में प्रशिक्षण लेने वाले जॉर्ज ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त ताकुमा ओबयाशी को हराकर उलटफेर किया था।

जॉर्ज की सेमी फाइनल में हार के साथ ही भारत का इस प्रतियोगिता में अभियान भी समाप्त हो गया।