किरण जॉर्ज कोरिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

0

इकसान सिटी (कोरिया), भारत के किरण जॉर्ज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बृहस्पतिवार को यहां तीसरे वरीय चीनी ताइपे के ची यू जेन को तीन गेम में हराकर कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चौबीस वर्षीय भारतीय किरण ने चीनी ताइपे के दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 15 मिनट में 21-17 19-21 21-17 से हराया।

दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी किरण क्वार्टर फाइनल में जापान के पांचवें वरीय ताकुमा ओबायाशी से भिड़ेंगे।

किरण ने इससे पहले इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम के कुआन लिन कुओ को 15-21 21-12 21-15 से हराया था।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय किरण ने मुकाबले में बेहतर शुरुआत की और पहले गेम में चीनी ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ बढ़त बरकरार रखते हुए इसे जीता।

दूसरे गेम में भी किरण ने अच्छी शुरुआत करते हुए बढ़त बनाई लेकिन जेन ने वापसी करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में किरण ने 8-2 की मजबूत बढ़त बनाई लेकिन जेन ने वापसी करते हुए 14-14 और फिर 17-17 पर स्कोर बराबर किया।

भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद धैर्य बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *