गुकेश-लिरेन के मुकाबले को विश्व चैम्पियनशिप मैच के रूप में नहीं देखते हैं कास्पारोव

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) रूस के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच होने वाले विश्व चैम्पियनशिप मैच को पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन की अनुपस्थिति में दुनिया के शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच मुकाबला नहीं मानते हैं।

कास्पारोव का मानना ​​है कि नॉर्वे के रहने वाले कार्लसन के पिछले साल अपने खिताब का बचाव नहीं करने के फैसले के बाद अब कोई अदद विश्व चैंपियन नहीं रह गया है।

कास्पारोव ने एक यूट्यूब चैनल से कहा,‘‘सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैं इसे विश्व चैम्पियनशिप मैच के रूप में नहीं देखता। मेरे लिए विश्व चैम्पियनशिप मैच दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि विश्व चैम्पियनशिप मैचों के इतिहास की शुरुआत सैंट लुइ में स्टीनिट्ज़ और ज़ुकेर्टोर्ट के बीच मुकाबले से हुई थी। (जब 1886 विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मैच में विल्हेम स्टीनिट्ज़ ने जोहान्स ज़ुकेर्टोर्ट का सामना किया) और मैग्नस कार्लसन के साथ इस इतिहास का भी अंत हो गया।’’

कास्पारोव ने कहा, ‘‘इसमें 16 विश्व चैंपियन शामिल हैं जिन्हें आप किसी भी समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कह सकते हैं। उन्होंने (उस समय दुनिया के) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराकर खिताब जीता।’’

कास्परोव को हालांकि लगता है कि गुकेश आगामी मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार हैं।

उन्होंने कहा,‘‘मैं डिंग लिरेन का पूरा सम्मान करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि गुकेश जीत के प्रबल दावेदार हैं। डिंग लिरेन का हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं। उनमें अब पुराना डिंग लिरेन नजर नहीं आता है।’’