कमला हैरिस न्यू हैंपशायर में जीतीं

US-VOTE-POLITICS-HARRIS-65_1725079214411_1725079238827

वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को न्यू हैंपशायर में जीत हासिल की, जिससे राज्य से डेमोक्रेटिक पार्टी को चार निर्वाचक मंडल वोट मिलने का दो दशक पुराना सिलसिला जारी रहा।

न्यू हैंपशायर ने पिछले आठ राष्ट्रपति चुनावों में से सात में डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन किया है। हैरिस की जीत ऐसे समय में हुई है जब नौ महीने पहले ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी’ ने राष्ट्रपति पद के लिए ‘प्राइमरी’ चुनाव में न्यू हैंपशायर को प्रमुखता नहीं दी थी।

यह तीसरी बार है जब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैंपशायर में पार्टी के ‘प्राइमरी’ चुनाव में जीत हासिल की लेकिन राज्य में आम चुनाव वह हार गई।