स्वार्थ प्रेरित मंशा के चलते हुआ झामुमो-कांग्रेस-राजद का गठबंधन : जे पी नड्डा

IslXGXbRqpOjup2Xej5reHb0HNXY4S

धनबाद (झारखंड), 17 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार पर रविवार को प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘स्वार्थ प्रेरित मंशा’’ के चलते यह गठबंधन बना है जो वंशवादी एवं वोट बैंक की राजनीति की खातिर तुष्टीकरण को बढ़ावा देने में लगा है।

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य में अड़चन पैदा करने का भी आरोप लगाया।

नड्डा ने धनबाद जिले के सिंदरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के पीछे स्वार्थ प्रेरित मंशा थी। यह (गठबंधन) आदिवासी, किसान और दलित विरोधी है। यह भ्रष्टाचार, वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टीकरण को बढ़ावा देता है।’’

हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो इस बात के लिए एक कानून बनाया जाएगा कि आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले घुसपैठियों की संतानों को जमीन का हस्तांतरण न हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार 4,000 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले, 5000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले और 236 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में लिप्त हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार के गठन का वक्त आ गया है।

केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के गठन को पार्टी ‘डबल इंजन’ सरकार कहती है।

नड्डा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद कई विकास पहल शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में दवाओं का निर्यात 138 फीसद बढ़ा है और भारत 97 प्रतिशत मोबाइल फोन का निर्माण कर रहा है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 1.46 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है और 61 ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शुरू की गई हैं।