जैस्मीन ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी का 15वां और अंतिम चरण का खिताब जीता

ASDFGTFDSZ

हैदराबाद, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर जैस्मीन शेखर ने शुक्रवार को यहां अंतिम दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 15वें और आखिरी चरण का खिताब अपने नाम किया।

यह जैस्मीन की इस सत्र में दूसरी ट्रॉफी है। उन्होंने टूर्नामेंट के 13वें चरण का खिताब भी जीता था। वह 2024 में एक से ज्यादा खिताब जीतने वाली चौथी खिलाड़ी भी बन गईं।

जैस्मीन ने फ्रंट नाइन में सभी होल में पार का कार्ड खेला लेकिन फिर 14वें से 17वें होल तक लगातार चार बर्डी लगाकर शानदार प्रदर्शन किया जिससे वह चार शॉट की बढ़त से खिताब जीतने में कामयाब रहीं।

अमनदीप (72) कुल चार अंडर 212 के स्कोर से अकेले दूसरे स्थान पर रहीं।

हिताशी बख्शी 71 का कार्ड खेलकर गौरिका बिश्नोई (70), विधात्री उर्स (70) और नयनिका सांगा (72) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इन सभी का कुल स्कोर तीन अंडर 213 का रहा।