जापान को 2-1 से हराकर इटली बीजेके कप के सेमीफाइनल में

poland-and-italy-reach-semi-finals-of-bjk-cup-1731827323539-16_9

मलागा (स्पेन), जैस्मिन पाओलिनी ने अपना एकल और युगल मुकाबला जीता जिससे इटली ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से हराकर बिली जीन किंग (बीजेके) कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विंबलडन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पाओलिनी ने इटली के 0-1 से पिछड़ने के बाद मोयुका उचिजिमा को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 1-1 से बराबर किया।

पाओलिनी ने इसके बाद सारा इरानी के साथ मिलकर शुको ओयामा और एरी होजुमी को 6-3, 6-4 से हराकर इटली को अंतिम चार में जगह दिलाई।

जापान की इना शिबाहारा ने इससे पहले एलिसाबेटा कोसियारेटो को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।

पिछली बार के उप विजेता इटली की सेमीफाइनल में भिड़ंत पोलैंड और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी।