शेयर बाजार में उछाल से निवेशकों की पूंजी 7.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

f5920c22a1095470901f2d4e35cc1a6b

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 7.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

शेयर बाजारों ने आज जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 1,961 अंक चढ़कर 79,000 के स्तर को पार कर गया।

सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था।

इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,32,144.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,32,71,052.05 करोड़ रुपये हो गया।