सबरीमला तीर्थयात्रा: एरुमेली में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक केंद्र

Sabarimala-Temple-featured-img-1

कोट्टायम,  केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बुधवार को एरुमेली के चेरियाम्बलम में हाउसिंग बोर्ड के तहत साबरीमला तीर्थयात्रा सत्र के लिए एक नई वाहन पार्किंग सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साबरीमला यात्रा के समापन के बाद एरुमेली में एक कन्वेंशन सेंटर सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक धार्मिक केंद्र बनाया जाएगा।

मंत्री के अनुसार पार्किंग क्षेत्र के दोनों ओर सड़क की मरम्मत के लिए बाढ़ राहत कोष से 20 लाख रुपये अतिरिक्त आवंटित किए जाएंगे।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘हाउसिंग बोर्ड’ ने एरुमेली में अपनी साइट पर अंतररार्ष्ट्रीय स्तर का एक धार्मिक केंद्र बनाने की योजना बनाई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह परियोजना तीन चरणों में आगे बढ़ेगी, जिसमें पहले चरण में किफायती पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दूसरे चरण में भोजनालय, जलपान केंद्र, कैफेटेरिया और शौचालय बनाए जाएंगे, जबकि तीसरे चरण में गेस्ट हाउस और सहायक सुविधाएं शामिल होंगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में पार्किंग सुविधा चेरियाम्बलम के पास केरल राज्य आवास बोर्ड के स्वामित्व वाली साढ़े छह एकड़ भूमि के आधे हिस्से में बनाई गई है।