लंदन, 20 नवंबर (एपी) ब्रिटेन में महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर छह महीने के उच्चस्तर 2.3 प्रतिशत तक पहुंच गयी। यह बैंक ऑफ इंगलैंड के संतोषजनक स्तर से अधिक है।
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से साफ है कि इस साल नीतिगत दर में और कटौती की उम्मीद कम है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि उच्च घरेलू ऊर्जा बिल में वृद्धि से मुद्रास्फीति अक्ट्रबर में बढ़कर 2.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यह 1.7 प्रतिशत के स्तर पर थी।
आंकड़ों के अनुसार, सेवा क्षेत्र में ऊंची महंगाई दर से भी आंकड़े पर असर पड़ा है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का योगदान 80 प्रतिशत है।
मुद्रास्फीति में यह वृद्धि विशेषज्ञों के अनुमान से अधिक है। इससे महंगाई दर केंद्रीय बैंक (बैंक ऑफ इंग्लैंड) के लक्ष्य से ऊपर चली गयी है।