यूरोप में मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 2.3 प्रतिशत पर

full179993

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), 29 नवंबर (एपी) यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 20 यूरोपीय देशों की मुद्रास्फीति नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 2.3 प्रतिशत रही। जबकि अक्टूबर में यह 2.0 प्रतिशत था।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने शुक्रवार को बताया कि ऊर्जा की कीमतों में सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन सेवा क्षेत्र में 3.9 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि से इसकी भरपाई हो गई। सेवा क्षेत्र में बाल कटाने, चिकित्सकीय उपचार, होटल व रेस्तरां, तथा खेल तथा मनोरंजन जैसे व्यापक वर्ग शामिल हैं।

अक्टूबर 2022 में 10.6 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद वर्तमान में मुद्रास्फीति में काफी कमी आई है। ईसीबी ने कीमतों में वृद्धि को कम करने के लिए दरों में तेजी से वृद्धि की थी। हालांकि, जून में इसमें कटौती शुरू की गई।

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल द्वारा संकलित क्रय प्रबंधकों के सर्वेक्षणों से पता चला कि अक्टूबर में यूरोक्षेत्र की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई। इसके बाद वृद्धि को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गईं।

यूरोपीय आयोग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, इस वर्ष यूरोक्षेत्र का आर्थिक उत्पादन 0.8 प्रतिशत तथा अगले वर्ष 1.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

यूरोक्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में मुद्रास्फीति 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रही।

यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के लिए प्रमुख नीतिगत दर निर्धारित करता है।