भारतीय अमेरिकी ट्रंप को उनके काम के आधार पर आंकेंगे: समुदाय के नेता

donald-trump-1731153679546-16_9

वाशिंगटन, भारतीय-अमेरिकी नेता डॉ. भरत बराई ने कहा है कि समुदाय के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में उनकी कड़ी प्रतिक्रिया के कारण वोट दिया लेकिन अब उन्हें इस आधार पर आंका जाएगा कि वह पद संभालने के बाद क्या करते हैं।

बराई का मानना ​​है कि पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में करीब 70 फीसदी हिंदू अमेरिकियों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया, लेकिन उन्होंने इस दावे के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

बराई ने इस आंकड़े को पुष्ट करने के लिए किसी सर्वेक्षण का हवाला नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि समुदाय के लोगों ने ट्रंप को इसलिए वोट दिया क्योंकि वे डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा मानवाधिकारों को भारत जैसे देशों के लिए ‘‘राजनीतिक हथियार’’ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से निराश थे।

उन्होंने दावा किया कि अगस्त में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोई कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

उन्होंने कहा कि हिंदू अमेरिकियों की आबादी भले की कम है, लेकिन वे एक महत्वपूर्ण मतदाता समूह हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि इस बार 70 प्रतिशत हिंदू अमेरिकियों ने ट्रंप को वोट दिया।’’

बराई ने अमेरिका के संसद भवन परिसर में आयोजित दिवाली समारोह में यह यह बात कही।