भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, रोहित और गिल महत्वपूर्ण अभ्यास से चूके

2024_6image_00_14_232822660rohitshubman

कैनबरा, 30 नवंबर (भाषा) भारत और प्रधानमंत्री एकादश के बीच दो दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल शनिवार को यहां भारी बारिश के कारण संभव नहीं हो पाया जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास करने का महत्वपूर्ण मौका चूक गए।

अगर मौसम अच्छा रहा तो फिर दोनों टीम रविवार को 50 ओवरों का मैच खेलने पर सहमत हो गई हैं।

बारिश के कारण रोहित को मैच अभ्यास का मौका नहीं मिला। वह अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में से नहीं खेल पाए थे। दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास किया है लेकिन अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने मैच अभ्यास का अलग महत्व होता है। विशेषकर तब जबकि भारत ने अपना अंतिम दिन रात्रि टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था।

गिल भी उंगली में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है।

रोहित और गिल को देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद है। यह दोनों बल्लेबाज अब रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद करेंगे ताकि उन्हें गुलाबी गेंद से मैच अभ्यास का कुछ मौका मिल सके।

भारत ने अभी तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश (2019, कोलकाता) पर जीत के बाद भारत 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद हालांकि उसने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (2021, अहमदाबाद) और श्रीलंका (2022, बेंगलुरु) के खिलाफ जीत दर्ज की थी।