उपराष्ट्रपति पर महाभियोग चलाना समय की बर्बादी है: फिलीपीन के राष्ट्रपति

asdertgfdcxz

मनीला, 29 नवंबर (एपी) फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की सार्वजनिक रूप से धमकी देने के बाद से कानूनी संकट में घिरीं उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते के खिलाफ महाभियोग की शिकायत दर्ज करने से संसद के समय की बर्बादी होगी।

कई समूह दुतेर्ते के खिलाफ महाभियोग की शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद इन योजनाओं को रोक दिया जाएगा या नहीं।

गोपनीय सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोपों और राष्ट्रपति, उनकी पत्नी एवं प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को हाल में दी गई सार्वजनिक धमकी के कारण दुतेर्ते संकट में घिर गई हैं।

दुतेर्ते ने कहा था कि यदि वह स्वयं किसी साजिश में मारी गईं तो राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष को भी मरवा दिया जाएगा। उन्होंने साजिश का विस्तृत विवरण नहीं दिया था।

मार्कोस ने इस राजनीतिक टकराव को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेकार का हंगामा है।’’

उन्होंने महाभियोग के बारे में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण नहीं है। इससे फिलीपीन के एक भी व्यक्ति के जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसलिए इस पर समय क्यों बर्बाद किया जाए?’’