आईएचसीएल ने 18 करोड़ रुपये में राजस्केप होटल्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने राजस्केप होटल्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की।

राजस्केप होटल्स ‘ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड होटल्स’ ब्रांड के तहत संपत्तियों का प्रबंधन करती है। आईएचसीएल ने इसके लिए अंबुजा नियोटिया समूह के साथ समझौता किया है।

बहुलांश शेयरधारिता के अधिग्रहण का उद्देश्य इस खंड में आईएचसीएल की उपस्थिति को मजबूत करना है।

आईएचसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राजस्केप होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में 18 करोड़ रुपये में करीब 55 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए शेयर सदस्यता और शेयर खरीद करार और शेयरधारक समझौते को मंजूरी दे दी है।

राजस्केप होटल्स पूरे भारत में ‘ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड होटल्स’ ब्रांड के तहत 16 बुटीक संपत्तियों का प्रबंधन करती है।

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ​​ने कहा, “छुट्टियां बिताने के लिए जगह की बढ़ती मांग को देखते हुए आईएचसीएल ‘ट्री ऑफ लाइफ ब्रांड’ को शामिल करने और 2030 तक इसे 100 संपत्तियां तक बढ़ाने के लिए उत्साहित है।’