वायनाड की सेवा उसी तरह करना चाहती हूं जैसे एक मां बच्चों की देखभाल करती है: प्रियंका गांधी

0

वायनाड (केरल),  कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की भावना उनमें उसी तरह है जैसे एक मां की अपने बच्चों के प्रति होती है।

प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार के दूसरे चरण के आखिरी दिन कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह न केवल संसद, बल्कि हर मंच पर वायनाड के लोगों के लिए लड़ेंगी।

कांग्रेस नेता ने अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दिल में वायनाड के प्रति लगाव होने का उल्लेख किया और मतदाताओं से समर्थन का आग्रह किया ताकि वह उनकी सेवा कर सकें।

प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले केंद्र के खिलाफ अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार की राजनीति ने देश में किसानों और छोटे व्यापार मालिकों को नुकसान पहुंचाया है।

मलप्पपुरम जिले के एरानाड और नीलंबुर विधानसभा क्षेत्रों में अकंपदम और पोथुकल्लू इलाकों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वायनाड में अपार संभावनाओं के बावजूद सरकार से सहयोग की कमी के कारण क्षेत्र के किसान और छोटे व्यवसाय भी कर्ज से जूझ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इसका कारण भाजपा द्वारा की जा रही भय, नफरत और विभाजन की राजनीति है और कहा कि देश में इस तरह की राजनीति की जरूरत नहीं है।

वह वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में अपने पांच दिवसीय प्रचार अभियान के आखिरी चार दिनों के दौरान लगातार इन मुद्दों को उठा रही हैं।

वायनाड सीट के लिए उपचुनाव इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीटें जीतने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली करने का फैसला किया था।

वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *