‘मैं भाई थिरुमावलवन के दिल की बात जानता हूं’ – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन

f5920c22a1095470901f2d4e35cc1a6b

चेन्नई, 18 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि वह विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरुमावलवन की भावनाओं और विचारों को समझते हैं।

स्टालिन ने कहा कि वीसीके के शीर्ष नेता ने उनके प्रति सच्चा प्यार एवं स्नेह दिखाया और थिरुमावलवन कार्य के प्रति उनके समर्पण से भी अवगत हैं।

स्टालिन ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कहा कि वीसीके प्रमुख ने 15 नवंबर को उनसे मुलाकात की और अरियालुर जिले (जयमकोंडम) में एसआईपीसीओटी औद्योगिक पार्क स्थापित करने के उनके अनुरोध को एक साल के भीतर पूरा कर दिखाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने केवल इस परियोजना के संदर्भ में ही थिरुमावलवन का जिक्र किया लेकिन सत्ता में साझेदारी को लेकर अपने पुराने वैचारिक बिंदु को दोहराने के वीसीके के हालिया रुख के मद्देनजर स्टालिन का बयान महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा, अभिनेता विजय की नयी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कषगम द्वारा सत्ता में साझेदारी का आश्वासन और 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संभावित सहयोगियों को आकर्षित करने के लिए अन्नाद्रमुक (अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के प्रयास जैसे कारकों के मद्दनेजर मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी का महत्व बढ़ गया है कि वह ‘‘प्रिय भाई थिरुमावलवन के मन की बात जानते’’ हैं।

इस बीच, थिरुमावलवन ने रविवार को पुडुचेरी में संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन सरकारें 1977 से देखी जा रही हैं और उनकी पार्टी बार-बार दोहराती रही है कि तमिलनाडु में भी ऐसी व्यवस्था जरूरी है।