मैं चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हूं : हैरिस

वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) अमेरिका की निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शिकस्त मिलने के बाद कहा कि वह चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हैं, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी इसे स्वीकार करने का आग्रह किया। हैरिस ने साथ ही कहा कि बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण होगा।

हॉवर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं हैरिस (60) ने विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा, ‘‘आपने जो विश्वास मुझ पर दिखाया, अपने देश के लिए जो प्यार और संकल्प दिखाया उससे मेरा दिल आज कृतज्ञता से भर गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, न ही वह है जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी और न ही वह है जिसके लिए हमने वोट दिया था। लेकिन मैं आपसे कहती हूं कि अमेरिका के वादे की लौ हमेशा जगमगाती रहेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि लोग इस समय कई तरह की भावनाएं महसूस कर रहे हैं। मैं समझती हूं। लेकिन हमें चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए।’’

हैरिस ने कहा कि उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ट्रंप से कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में हमारी निष्ठा किसी राष्ट्रपति या पार्टी के प्रति नहीं बल्कि अमेरिका के संविधान के प्रति है।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘मैं चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगी जो हमारे अभियान का मूल थी।’’

हैरिस ने अपने समर्थकों से देश के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और हैरिस ने बुधवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने देश को एकजुट रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरे अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस के दृढ़, पेशेवर अंदाज और मजबूती से अपनी बात रखने की क्षमता की सराहना की और दोनों नेताओं की देश को एकजुट रखने के महत्व पर राय समान है।’’