हिताशी ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी में छह शॉट की बड़ी बढ़त कायम की

Hitaashee-Bakshi-2-1024x750

विकाराबाद,  हिताशी बख्शी ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 14वें चरण के दूसरे दौर में शनिवार को यहां दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त छह शॉट की कर ली।

इस सत्र में दो खिताब जीतने वाली हिताशी ने शुरुआती दौर में 67 का शानदार कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर का है।

हिताशी के पास संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज नयनिका सांगा (71-72) और विधात्री उर्स (70-73) पर छह शॉट की बड़ी बढ़त है। इन दोनों का स्कोर एक अंडर 143 है।

इस सत्र में सिर्फ विधात्री ही तीन खिताब जीत पाई है और डब्ल्यूपीजीटी ’ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर काबिज हिताशी के पास रविवार को उनकी बराबरी करने का शानदार मौका होगा।

 अनन्या गर्ग (76-71), श्वेता मानसिंह (72-75) और स्नेहा सिंह (70-77) तीन ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।