हिंदुस्तान जिंक की बिक्री पेशकश को संस्थागत निवेशकों से मिला 1.4 गुना अभिदान

hindustan-zinc7644

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) संस्थागत निवेशकों के लिए सरकार की हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) के 4.75 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को बुधवार को बाजार बंद होने से पहले 1.4 गुना अभिदान मिला। संस्थागत खरीदारों ने करीब 3,400 करोड़ रुपये की बोलियां लगायीं।

बिक्री पेशकश के जरिये सरकार एचजेडएल 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इसमें इतनी ही राशि का अतिरिक्त अभिदान बनाए रखने के लिए ‘ग्रीनशू’ विकल्प भी शामिल है।

संस्थागत निवेशकों ने 6.69 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं, जो उनके लिए प्रस्तावित 4.75 करोड़ शेयरों का 1.4 गुना है।

खुदरा निवेशकों के लिए निर्गम बृहस्पतिवार को खुलेगा।

संस्थागत निवेशकों ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक 505.51 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य पर एचजेडएल के 6.69 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं, जबकि उनके लिए 4.75 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित थे।

प्रस्तावित 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को पूर्ण अभिदान मिलने पर एचजेडएल की हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि मिलेगी।

बीएसई पर एचजेडएल का शेयर 8.28 प्रतिशत के नुकसान से 513.15 रुपये पर बंद हुआ।

एचजेडएल की हिस्सेदारी बिक्री से मिलने वाली राशि सरकार के विनिवेश कोष में जुड़ जाएगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर 5,176 करोड़ रुपये जुटाए हैं।