हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एचईआरसी चेयरमैन से बिजली मुद्दों पर चर्चा की

SnTUfPMZaT0kvLx4BaljcUyenl3NF0

चंडीगढ़,  हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बिजली क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

शुक्रवार शाम को हुई बैठक के दौरान बिजली क्षेत्र में सुधार, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, तापीय बिजली संयंत्रों में सुधार और बिजली क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि कुल तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को कम करने पर भी चर्चा की गई। बिजली वितरण दक्षता बढ़ाने, राजस्व अंतर को कम करने और हरियाणा में अधिक भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया गया।

राज्य विद्युत विनियामक आयोग राज्य सरकार को बिजली क्षेत्र के पुनर्गठन, उत्पादन, पारेषण और वितरण जैसे मामलों पर तकनीकी सलाह देता है।

चर्चा में प्रधानमंत्री की ‘हर घर सूर्य योजना’ को तेजी से लागू करने पर भी जोर दिया गया।