आईटीपीओ को व्यापार मेले के दो वार्षिक संस्करण आयोजित करने पर विचार का सुझाव दिया : गोयल

18_09_2023-piyush_goyal_23533537

नयी दिल्ली,  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) को व्यापार मेले के दो वार्षिक संस्करण आयोजित करने तथा इसे द्विवार्षिक करने पर विचार करने का सुझाव दिया।

आईटीपीओ वाणिज्य मंत्रालय का प्रमुख व्यापार संवर्धन उद्यम है।

आईटीपीओ वर्तमान में हर साल नवंबर में अपना प्रमुख 14 दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईटीपीओ) आयोजित करता है। इस बार मेले का विषय ‘2047 तक विकसित भारत’ है।

गोयल ने अमेरिका, यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया और पश्चिम एशिया के देशों जैसे दुनिया के अन्य हिस्सों में भी भारत के मेले शुरू करने पर विचार करने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आईटीपीओ को व्यापार मेले के दो वार्षिक संस्करण में आयोजित करने पर विचार करने का सुझाव दिया है। इसे द्विवार्षिक बनाएं। एक ऐसा प्रारूप हो जो हमारी स्थानीय या स्वदेशी ताकत पर भी केंद्रित हो। हम ‘आत्मनिर्भर भारत उत्सव’ को देख सकते हैं.. जिसे हमने इस साल जनवरी में शुरू किया था। हम अगले साल जून जैसी अवधि पर विचार कर सकते हैं जब हम अपना ‘आत्मनिर्भर भारत उत्सव’ मना सकते हैं …..और देख सकते हैं कि हम भारत की बढ़ती प्रौद्योगिकी ताकत, भारत से दुनिया में बढ़ते जुड़ाव और भारत की उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं तथा सेवाओं के दुनिया भर में महत्व को कैसे प्रतिबिंबित कर सकते हैं।’’

उन्होंने यहां भारत मंडपम में शुरू हुए 43वें आईआईटीएफ का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

इस मेले में भारत और विदेशों से 3,500 से अधिक प्रदर्शकों के हिस्सा लेने की संभावना है।

मंत्री ने कहा कि भारत टेक्स, भारत मोबिलिटी और विश्व खाद्य मेले जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों के आयोजन पर विचार करने की आवश्यकता है ताकि पूरे उद्योग को एक स्थान पर एकत्र किया जा सके।