गोवा के मुख्यमंत्री का निजी ईमेल आईडी हैक, कुछ घंटे बाद बहाल

goa-cm-pramod-sawant-1722069431710-16_9

पणजी, 30 नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का निजी ईमेल कुछ समय के लिए हैक हो गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि 19 नवंबर की रात को हैकिंग के कारण जीमेल अकाउंट को कोई ‘खास नुकसान’ नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया, “गोवा पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने तुरंत कार्रवाई की और चार से पांच घंटे के बाद मुख्यमंत्री की निजी जीमेल आईडी को बहाल कर दिया।”

उन्होंने बताया कि हैकर का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीमेल आईडी, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है।