जर्मनी के चांसलर शोल्ज ने वित्त मंत्री को बर्खास्त किया,खतरे में गठबंधन सरकार

sdfgrtgfds

बर्लिन, सात नवंबर (एपी) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री क्रिस्टियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया है।

शोल्ज की यह घोषणा सत्तारूढ़ त्रिदलीय गठबंधन टूटने का संकेत है जिसे लिंडनर की पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है।

देश की बीमारू अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने के तरीकों पर गठबंधन सहयोगियों के बीच कई सप्ताह तक चले विवाद के बाद शोल्ज ने संवाददाता सम्मेलन में इस कदम की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वह जनवरी में विश्वास मत का प्रस्ताव रखेंगे। जर्मनी में आम चुनाव अगले साल सितंबर में होने हैं लेकिन शोल्ज के इस कदम से मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश को नुकसान से बचाने के लिए मैं यह कदम उठाने के लिए बाध्य हूं। हमें एक प्रभावी सरकार की आवश्यकता है, जिसमें हमारे देश के लिए मजबूत निर्णय लेने की शक्ति हो।’’

शोल्ज की पार्टी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’, लिंडनर की ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ और पर्यावरण समर्थक ‘ग्रीन्स’ पार्टी गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं।

कारोबार समर्थक ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ पार्टी के लिंडनर ने कर में वृद्धि या ऋण लेने की सख्त स्व-निर्धारित सीमाओं में बदलाव को अस्वीकार कर दिया था। हालांकि शोल्ज की ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ और ‘ग्रीन’ पार्टी बड़े पैमाने पर सरकारी निवेश चाहती हैं और उन्होंने कल्याणकारी कार्यक्रमों में कटौती के ‘फ्री डेमोक्रेट्स’ के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था।

लिंडनर ने अपनी बर्खास्तगी पर प्रतिक्रिया देते हुए शोल्ज पर आरोप लगाया कि वह ‘‘देश में एक नयी आर्थिक जागृति की आवश्यकता को पहचानने में विफल रहे हैं। उन्होंने नागरिकों की आर्थिक चिंताओं को कम करके आंका है।’’

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में नयी जान डालने के लिए चांसलर के प्रस्ताव ‘‘सुस्त, महत्वकांक्षाहीन हैं और देश के विकास की बुनियादी कमजोरी को दूर करने में कोई योगदान नहीं देते हैं।’’