विदेश मंत्री जयशंकर आधिकारिक यात्रा पर यूएई पहुंचे

external-affairs-minister-s-jaishankar-1728118531869-16_9

दुबई,  विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे।

यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने जयशंकर की अगवानी की।

दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हम अपने देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा सहयोग बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।’’

जयशंकर इससे पहले इस वर्ष जून में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए थे।

भारत और यूएई ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित किये थे।