भारतीय खो-खो महासंघ को फिक्की का ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड’

Kho-Kho-Game-1050x600

नयी दिल्ली,  उद्योग मंडल फिक्की ने भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) को खेलों में उसके सराहनीय योगदान के लिए ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2024’ से सम्मानित करने की घोषणा की है।

फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केकेएफआई को ‘बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन 2024’ चुना गया है। यह पुरस्कार 14वें ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स’ सम्मेलन के दौरान 30 नवंबर को केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल को प्रदान किया जायेगा।

उद्योग मंडल ने केकेएफआई को भेजे गये पत्र में कहा है, ‘‘खेलों में आपके योगदान और समर्पण ने न केवल उत्कृष्ठता के मानक स्थापित किये हैं बल्कि असंख्य खिलाड़ियों को जीवन में ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया है।’’

यह कार्यक्रम फिक्की टर्फ 2024: 14वें ‘ग्लोबल स्पोर्ट्स’ शिखर सम्मेलन का हिस्सा है।

केकेएफआई के अध्यक्ष मित्तल ने फिक्की को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पुरस्कार प्राचीन भारतीय खेल के विकास और प्रोत्साहन के लिए खो-खो महासंघ के सराहनीय कार्यों की पहचान है।

उन्होंने कहा,‘‘ इस पुरस्कार से खो-खो महासंघ आगामी विश्व कप को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित होगा। इससे भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए मानक तय होंगे और खो-खो के ओलंपिक और एशियाई खेलों में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त होगा।’’

मित्तल ने इस पुरस्कार को ग्रामीण स्तर तक खो-खो खेलने वाले उन करोड़ों खिलाड़ियों को समर्पित किया जो वर्षों से बिना किसी आर्थिक लाभ या सरकारी प्रोत्साहन के इस खेल को अभी तक जिन्दा रखे हुए हैं।